मेरे पिता घरेलू हिंसा (Domestic violence) करते हैं और मां को हमेशा दबाव में रखते हैं। मुझे क्या करना चाहिए?
सबसे पहले तो यह संकोच छोड़ दें कि दूसरे लोग क्या कहेंगे। ज्यादातर घरेलू हिंसा के मामले इसी वजह से बढ़ते जाते हैं। यदि आप दृढ़ता से विरोध करेंगी तो दूसरों को भी यह बात पता चलेगी और निंदा के भय से उनकी हरकतों पर अंकुश लग सकता है।
यदि आप आत्मनिर्भर हैं तो पिता से स्पष्ट शब्दों में कहें कि उनका ऐसा करना आपको बिल्कुल पसंद नहीं है। इसके साथ ही अपने रिश्तेदारों या पारिवारिक मित्रों को इस मामले में शामिल करें ताकि उनके समझाने-बुझाने से पिता के व्यवहार पर फर्क आए। अगर इसके बाद भी उनके व्यवहार में कोई बदलाव नहीं आता है और घरेलू हिंसा जारी रहती है तो आप वूमेन हेल्पलाइन पर संपर्क कर सकती हैं।
वैसे तो हर राज्य के लिए अलग हेल्पलाइन नंबर होता है मगर युनिवर्सल हेल्पलाइन नंबर भी होते हैं। नीचे दिए गए वूमेन हेल्पलाइन नंबर (Women Helpline Numbers) पर आप संपर्क कर सकती हैं।
Women Helpline ( All India ) – Women In Distress 1091
Women Helpline Domestic Abuse 181