7 POSTS
वैभव श्रीवास्तव अवध क्षेत्र के सुलतानपुर ज़िले से हैं। बचपन से ही साहित्य, सिनेमा और सांस्कृतिक अध्ययन में गहरी रुचि। महात्मा गाँधी, जे. कृष्णमूर्ति, काम्यू और निर्मल वर्मा के विचारों का गहरा प्रभाव। 'देहरी', 'वितान फाउंडेशन', 'परस्पर' और 'संवाद-उत्सव' - जैसी सामाजिक सांस्कृतिक संस्थाओं से संबंद्ध।